फिल्मकार सुभाष घई की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'कांची' को बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत मिली हो, लेकिन वह इससे बेपरवाह हैं। यही नहीं उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए नवोदित लेखकों की तलाश शुरू कर दी है। घई ने सोमवार को ट्वीट किया, "नया सोमवार। नया दिन। ताजा विचार। ताजा विचारों और पटकथाओं के लिए नए लेखकों के साथ बैठक करने के लिए व्यस्त हो रहा हूं। अगर आपके पास है तो मुझे बताइए। मैं तैयार हूं।"
25 अप्रैल को रिलीज हुई 'कांची' कथित तौर से 15 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। इसने रिलीज के पहले दो दिनों में भारत में 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
Tuesday, April 29, 2014 16:41 IST