आलोक नाथ, नील नितिन मुकेश, यामी गौतम वो सितारे है जो हाल ही में जोक्स के लिये टरगेट बने रहे है। लेकिन इनके बाद अब एक और नए अभिनेता भी इसी श्रेणी में शामिल हो गये है। जिनके जोक्स ट्विटर पर ख़ूब फ़ैल रहे है। ये अभिनेता है 'हीरोपंती ' के हीरो टाइगर श्रॉफ। उनके नाम और फ़िल्म को लेकर ट्विटर पर आजकल खूब जोक्स चल रहें है।
जहाँ कुछ जोक्स में उनके लुक की करीना से तुलना की जा रही है। वहीं कुछ में टाइगर को लीजेंड अभिनेताओं जैसे तुषार, उदय चोपड़ा, हरमन बावेजा और फरदीन खान के लिए चुनौती बताया जा रहा है।
यह भी कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ को किसी भी फिल्म में पीटा या मारा नहीं जा सकेगा क्योंकि यह तो एनिमल राइट्स के खिलाफ होगा। यहाँ तक कि हद तो तब हो गई जब किसी ने उन्हें करीना कपूर का मेल वर्जन तक कह दिया।
ये हैं कुछ जोक्स जिन्हें टाइगर पर बनाया गया है-
अगर टाइगर श्रॉफ सलमान को 'एक था टाइगर' में रिप्लेस कर दे तो फिल्म का नाम बदलकर ' एक है टाइगर' रखना चाहिए।
सरकार के मुताबिक भारत में 1411 (टाइगर) ही बचे हैं... लेकिन टाइगर श्रॉफ को छोड़कर या शामिल करके?
अगर टाइगर श्रॉफ लोकप्रिय होता है तो उनका वैक्स स्टेच्यू मैडम तुषाद की बजाए जिम कोर्बेट पार्क में रखा जाएगा।
पता नही क्या ज्यादा डरावना है- टाइगर श्रॉफ का नाम, उसकी आंखे, उसके लुक्स, उसकी एक्टिंग स्किल्स, फिल्म या ये सभी।
अभी टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन देखे। कंफ्यूज हूं कि हीरोपंती सर्कस में रिलीज होगी या थिएटर्स में।
गौर हो कि बॉलीवुड के माचो मैन कहे जा रहे जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से वह अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रहे है।
टाइगर श्राफ, शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे है। यह
Tuesday, April 29, 2014 16:44 IST