बीता शुक्रवार फिल्मों के हिसाब से फिस्स साबित हुआ हुआ है। यहाँ तक की रानी साहिबा यानी कंगना रनोत भी अपना जादू बिखेरने में कामयाबी हांसिल नही कर पाइ है। फिल्म ने पहले हफ्ते में सिर्फ़ 6 करोड़ कमाए है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है, "'रिवॉल्वर रानी' को कंगना के कारण ठीक-ठाक शुरुआत तो मिल गई है लेकिन उनका ज़लवा फ़िल्म को ज्यादा आगे तक नही खींच पाया है। फिल्म में शुरुआत के बाद गिरावट आ गई है। वहीं दूसरी और सुभाष घई की फ़िल्म 'कांची' सिर्फ 2.5 करोड़ ही कमा पाइ है। वहीं इन दोनों के अलावा कविता बडज़ात्या द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'सम्राट एंड को' सिर्फ 2 करोड़ तक ही पहुंच पाई। अगर इन फिल्मों से पहले प्रदर्शित फ़िल्म '2 स्टेट्स' की बात की जाए तो वह अभी तक अपना आकर्षण बरक़रार रखने में कामयाब रही है।
इन फिल्मों के बारे में व्यापार पंडितों का मानना है कि गत शुक्रवार को प्रदर्षित फ़िल्में दर्शकोँ को आकर्षित करने में सफल नही रही है। व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते है, "तीनों ही फ़िल्में 'रिवॉल्वर रानी', 'कांची' और 'सम्राट एंड को' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही है। जबकि इस बार कंगना को लेकर लोगों की आशाएँ बहुत ज्यादा थी। लेकिन फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटौरने मेँ नाकमयाब रही है।
Tuesday, April 29, 2014 16:51 IST