प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक पुरुस्कार समारोह में कुछ अलग ही अंदाज में दिखी। अब यह उन्होंने जानबूझकर एक फैशन के तौर पर किया या गलती से भूल में हुआ ये तो वही जाने।
दरअसल प्रियंका ने अपने दोनों कानों में अलग-अलग ईयरइंग्स पहने हुए थे। जहाँ एक कान (दाहिने) में उन्होंने झूलने वाला इयरिंग पहना था वहीँ दूसरे (बाए) कान में एक छोटा सा इयरिंग पहना था।
Tuesday, April 29, 2014 16:53 IST