'सिंह इज़ किंग' के बाद अब अक्षय कुमार अगली फ़िल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में काम करने जा रहे है। जिसका निर्माण अश्विनी यार्डी करेंगे। यार्डी का कहना है कि यह फ़िल्म एक बहुत बड़ी मनोरंजक फ़िल्म होगी।
कुमार और अश्विनी यार्डी के बैनर 'ग्रेज़िंग गॉट पिक्चर्स' के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। माना जा रहा है कि यह शीर्षक अक्षय कुमार के लिये 'सिंह इज़ किंग' की ही तरह भाग्यशाली साबित होगा। जिस ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हांसिल की थी।
इसके साथ ही जहाँ ये फ़िल्म फ़िल्म प्रभुदेवा के लिये अक्षय के साथ दूसरी फ़िल्म होगी, वहीं उनके लिये ऐसा पहली बार होगा जब वह किसी दक्षिणी फ़िल्म का रीमेक नही बना रहे है।
फिल्म यार्डी का कहना है, "यह फिल्म एक बहुत बड़ी मनोरंजक फ़िल्म साबित होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय का चरित्र दर्शकों के दिमाग में हमेशा के लिये छपने जा रहा है। वहीं फिल्म के शीर्षक के बारे में उनका कहना है कि इस फिल्म के लिये इस से बेहतर शीर्षक नही हो सकता। साथ ही हम इस बात को लेकर भी बेहद उत्साहित है कि इस फ़िल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है।
Tuesday, April 29, 2014 16:54 IST