इन दिनों सनी लियोन का स्ट्रिप डांस मीड़िया के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है। हर किसी की जुबान पर इसकी ही चर्चा है। जिसमें कहा जा रहा है कि सनी ने हीरा कारोबारियों की एक पार्टी में स्ट्रिप डांस किया । लेकिन सनी लियोन ने इन खबरों को झूठा बताते हुए मीड़िया को नसीहत दी है कि कुछ भी छापने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए।
कुछ लोगों सनी की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरों को सोशल वेबसाइटों पर फैला दिया है। जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कुछ हीरा कारोबारियों ने मुंबई-पुणे हाइवे पर एक अज्ञात जगह पर प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था जिसमें सनी लियोन ने परफॉर्मेंस दिया। इसके बदले सनी लियोन को 40 लाख रुपये अदा किए गए।
जिसके बाद सनी ने इन खबरों को झूठा बताते हुए ट्विटर पर लिखा है, " 18 अप्रैल को मैं टीना एंड लोलो की शूटिंग कर रही थी। उसने आगे लिखा है कि कुछ भी लिखने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए और झूठ लिखने से परहेज करना चाहिए। "
Tuesday, April 29, 2014 16:56 IST