फिल्म निर्देशक हंसल मेहता की हाल में रिलीज हुई 'शाहिद' फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। वह अब समलैंगिक किरदार की आत्म-परित्याग से लेकर सामाजिक बहिष्कार तक की यात्रा को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि मेहता के पास फिल्म की कहानी इंटरनेट के जरिए आई।
मेहता कबूल करते हैं, "यह कहानी मुझे ईशानी बनर्जी नामक लड़की ने ईमेल की थी। इसने मेरे दिमाग को झकझोर दिया। मुझे यह कहानी बतानी होगी क्योंकि हमारे समाज में हाशिए पर आए लोगों में हमेशा मेरी दिलचस्पी रही है। मेहता की अगली फिल्म 'सिटीलाइट्स' है, जो मुंबई में एक प्रवासी युगल के स्वैच्छिक अज्ञातवास के बारे में है।"
फिल्म में एक बार फिर अभिनेता राजकुमार राव को प्रमुख भूमिका में लेने वाले मेहता ने कहा, "हमने शहरों में ऐसे अनाम प्रवासियों को देखना बंद कर दिया है। हमने कभी उनकी जिंदगी की चिंता नहीं की। अब वे गुम हो गए हैं।"
मेहता 'सिटीलाइट्स' को प्रवास विषय पर वर्ष 2000 में बनी उनकी फिल्म 'दिल पे मत ले यार' का सीक्वल बताते हैं।
मेहता प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार के साथ उनकी साझेदारी को 'अटूट' बताते हैं।
हालांकि, उनकी अगली फिल्म के नायक राजकुमार नहीं, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे, यह फिल्म एक समलैंगिक नायक के बारे में है।
फिल्म निर्देशक ने कहा, "मुझे समलैंगिक किरदार निभाने के लिए एक परिपक्व अभिनेता की जरूरत है। कहानी में किरदार एक लंबे समय से गुजरता है। नवाज किरदार के लिए अधिक फबते हैं। लेकिन मैं राजकुमार के लिए एक बड़ी कहानी लिख रहा हूं, जिसकी पृष्ठभूमि 1950 के दशक के हिंदी फिल्मोद्योग को लिए होगी। मैं और राजकुमार आने वाले समय में यह फिल्म कर रहे हैं।"
Wednesday, April 30, 2014 17:59 IST