एक सूत्र के अनुसार, "सेट के स्टोर से आग लगनी शुरु हो गई, नगाओं, के पोमन में सुबह के 6 बजे का समय था जब शिफ्ट शुरु होनी थी।"
जब इस बारे में जानकारी के लिये शो के निर्माता निखिल सिन्हा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, "बहुत व्यस्त है इस आग पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे है। "इसमें लगभग चार फायर इंजन है। शुक्र है कि हमने सेट को तुरंत खाली कर दिया। इसलिए सेट पर किसी को भी कोइ जोखिम नही उठाना पड़ा।"
साथ ही उन्होंने बताया कि कपड़ों के लगभग 200 के करीब ट्रंक खत्म हो गये। "यह धारावाहिक तीन सालों से अब तक चलता आ रहा है, इसीलिए सेट पर कपडों का बहुत बडा स्टॉक था। मेरे लिए अब इस नुकसान की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। यह अब इसे आग के खत्म होने के बाद ही समेटा जा सकता है।
नगाओं में, दो सेट है जिनमें से एक पोमन में है और दूसरा मलजीपाड़ा में है। जो आग लगी है वह पोमन मेँ लगी है। निखिल आगे कहते है, "सेट पर कपड़ों के अलावा आभूषण भी मौजूद थे। यह नुकसान करोडो की संख्या में हो सकता है। ये कॉस्ट्यूम्स और गहने जिन्हें सिर्फ़ शो के लिए ही डिजाइन करवाया गया था बहुत महंगे थे।"
सुबह के समय शो पर मौजूद अभिनेता विक्रमजीत सिंह विरक, तापेश्वरी शर्मा और आरती सिंह और मोहित राणा इसी सेट पर मौजूद थे वहीं दूसरी और मोहित राणा मलजीपाड़ा के सेट पर मौजूद थे।
Wednesday, April 30, 2014 18:02 IST