वैसे तो अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच की कैमिस्ट्री को थोड़ा नमकीन ही बताया जाता रहा है। लेकिन लगता है कि या तो वह सिर्फ़ अफवहा थी या दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। तभी तो दोनों 'फुगली' के सेट पर एक दूसरे के साथ डांस करते और एक दूसरे को गले मिलते दिखे।
दरअसल अक्की के गृह-निर्माण में बनने वाली इस फ़िल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। बस इसी मौके पर जब दोनों फ़िल्म के सेट पर इकट्ठे हुए तो ना सिर्फ़ एक साथ मिलकर फ़िल्म के लिये सीन शूट किये बल्कि साथ में फोटो भी खिचाए और अपने बीच की तनातनी की खबरों को झूठा साबित कर दिया।
Wednesday, April 30, 2014 18:03 IST