सैफ अली खान अभिनीत 'हमशक्ल्स' फिल्म का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब पर दुनियाभर में लांच होगा। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि ट्रेलर दर्शकों को हंसा-हंसाकर उनकी कुर्सियों से गिरा देगा।
सूत्र ने कहा, "फिल्म के ट्रेलर की सबसे खास बात सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर को तिहरी भूमिकाओं में देखना है। यह मजा उस समय तिगुना हो जाता है जब अभिनेत्री ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु और तमन्ना उनकी जिंदगी में आती हैं।"
फॉक्स स्टार स्टूडियो और पूजा एंटरटेंमेंट की सह-प्रस्तुति 'हमशक्ल्स' का निर्देशन साजिद खान ने किया है, जिन्हें एक संपूर्ण हास्य फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है।
'कल हो ना हो' फिल्म में गुजराती युवक की भूमिका निभा चुके सैफ अली खान इस फिल्म में एक बार फिर गुजराती लहजे का प्रयोग करेंगे।
फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है।
Wednesday, April 30, 2014 18:04 IST