दीपिका इन दिनों यूएस के फ्लोरिडा में आइफ़ा पुरस्कार समरोह में भाग लेने गई थी। लेकिन अब वह शो से अलग मस्ती करती दिख रही है। वह भी बॉलीवुड के किसी तीस मारखां कलाकार के साथ नही बल्कि ये चॉकलेटी हीरो तो छोटे पर्दे से ताल्लुख रखते है।
दरअसल ये छोटे के पर्दे के कलाकार है करण टैकर , जिनके साथ दीपिका हाल ही में फ्लोरिडा की सड़कों पर मस्ती करती दिखी। ज्ञात हो तो करण 'एक हजारों में मेरी बहना है' के अभिनेता है। जो फ्लोरिडा में आइफा पुरूस्कार समारोह में भाग लेने गये थे।
![](https://santabanta.com/newsite/cinemascope/feed/2023/deepika-priyanka1.jpg)
Wednesday, April 30, 2014 18:06 IST