कंगना की कुछ हफ्तों पहले प्रदर्शित हुई फ़िल्म 'क्वीन' ने जहाँ जमकर सफलता बटौरी है वहीं, उनकी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' को बॉक्स ऑफिस पर तो नही लेकिन आलोचकों से कॉफी आलोचना मिल रही है। कंगना इस से बेहद खुश है और वह अपनी इसी ख़ुशी को दौगुना बढ़ाने के लिये एक शानदार पार्टी का आयोजन करना चाहती थी। लेकिन वह अब ऐसा नहीं कर पाएंगी।
कंगना के इस शानदारी पार्टी को रद्द करने के पीछे कारण है उनकी फ़िल्म 'क्वीन' की स्क्रीनिंग, जो ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे मेलबर्न फ़िल्म समारोह में की जा रही है और कंगना इस मौके को छोड़ना नही चाहती थी और इसीलिए कंगना ने अपनी उस शानदार पार्टीं को रद्द कर दिया।
एक सूत्र के अनुसार, "कंगना की हालिया फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' को आलोचकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इसी ख़ुशी में कंगना अपने ही घर पर एक पार्टी का आयोजन करना चाहती थी। जिसमें वह अपने इंडस्ट्री के सभी दोस्तों को बुलाना चहती थी। लेकिन इसके अलावा उनके पास और खुशी का मौका था और वह यह कि उनकी फ़िल्म 'क्वीन' की मेलबर्न में स्क्रीनिगं होनी है। इसी के चलते कंगना ने अपनी इस पार्टी को रद्द कर दिया।"
वहीं एक और सूत्र का कहना है कि इसके बाद कंगना ने मेलबर्न रवाना होने से पहले आपने खास दोस्तो के लिये एक छोटे से डिनर का इंतजाम कर दिया।
अब कहा जा रहा है कि वह मेलबर्न से लौटकर एक शानदार पार्टी का आयोजन करेंगी। इस बात को सच बताते हुए कंगना कहती है कि हैं मैने क्रू के लिये एक छोटे से डिनर का आयोजन किया था। मुझे लगता है कि इस तरह के समारोह टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करते है।
Wednesday, April 30, 2014 18:30 IST