Bollywood News


'मैं हूं ना' के 10 साल पूरे, यादों में खोईं फराह

'मैं हूं ना' के 10 साल पूरे, यादों में खोईं फराह
फराह खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' 10 साल पहले आज ही के दिन सिनेमाघरों में उतरी थी। फराह की उस वक्त की मीठी यादें ताजा हो गईं। फराह ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "आज 'मैं हूं ना' के दस साल पूरे हो गए।"

उन्होंने अपने दोस्त और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान का भी शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने लिखा, "मेरी जिंदगी का रास्ता बदलने के लिए शुक्रिया शाहरुख। एमएचएन (मैं हूं ना) के साथ मुझे बहुत से रास्ते मिले। तुम्हे सफेद रंग की शर्ट में एक झरने में दिखाना, इस दुनिया की सभी महिलाओं को मेरा उपहार था।"

फराह ने कहा 'मैं हूं ना' पहली फिल्म थी जिसमें फिल्म की नायिका सुष्मिता सेन ने पहली बार बड़े पर्दे पर साड़ी पहनी थी।

फराह ने ट्विटर पर सुष्मिता के आगमन दृश्य की तस्वीर साझा करते लिखा, "यह सुष्मिता सेन की शूटिंग के पहले दिन का दृश्य था और उन्होंने पर्दे पर पहली बार साड़ी पहनी थी।"

'मैं हूं ना' में जाएद खान, अमृता राव, नसीरुद्दीन शाह, कबीर बेदी और किरण खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।

इस समय फराह 'हैप्पी न्यू इयर' के निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में भी शाहरुख खान हैं।

End of content

No more pages to load