दिलीप कुमार अब अपनी आत्मकथा 'सब्सटैंस एंड दी शैडो' का विमोचन करने जा रहे रहे है। 9 जून को होने जा रही यह इवेंट दीलीप कुमार के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण इवेंट होगी। उनकी इस किताब का विमोचन अमिताभ बच्चन करेंगे।
इस किताब का वर्णन बॉलीवुड ट्रेड मैग्ज़ीन के पूर्व संपादक उदय तारा नायर ने किया है। यह किताब अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ उनके विभिन्न अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ रिश्तों को भी उजागर करती है।
यहाँ तक कि इस किताब में दिलीप ने मधुबाला का भी ज़िक़्र किया है। इंडस्ट्री के एक सूत्र के अनुसार, "इस किताब में (युसूफ खान) को सब्सटैंस और (दिलीप कुमार) को शैडो के रूप में दर्शाया गया है।"
इस इवेंट में लगभग सभी कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है। खास तौर पर इसे दो महीने पहले ही भेज दिया गया है ताकि तब तक सभी इसके लिये वक़्त निकाल सकें।
वहीं इंडस्ट्री के एक आंतरिक सूत्र के अनुसार, "सायरा बानों खुद इसके लिये बॉलीवुड अभिनेताओं से संपर्क कर रही है। ताकि इस इवेंट से कोई भी अछूता ना रहे। वह चाहती है कि दिलीप के जीवन की इस सबसे बड़ी इवेंट पर सभी लोग उपस्थित हो।
कहने की जरूरत नही है कि इस इवेंट में सभी खान और कपूर उपस्थित होंगे। हालाँकि अभी तक इसके लिये स्थान का चुनाव नही किया गया है। किताब के प्रकाशक अशोक चोपड़ा इस बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नही करना चाहते। उनका कहना है, "इसके बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।"
Thursday, May 01, 2014 16:51 IST