संयुक्त राष्ट्र​ में भारत को प्रस्तुत करने वाली अकेली फ़िल्म होगी ​ 'तितली'​

Thursday, May 01, 2014 16:53 IST
By Santa Banta News Network
​संयुक्त राष्ट्र के कुछ सम्मान अनुभा ​गों में इस बार अकेली पहली फ़िल्म भरतीय फ़िल्म होगी ​'तितली'। मजेदार बात ये है कि 'तितली' एक दिल्ली में स्थित ​एक परिवार पर आधारित कहानी है। जिसे कानू बहल निर्देशित करेंगे। फिल्म का निर्माण दिबाकर बनर्जी यशराज के साथ मिलकर करेंगे। ये फिल्म बहल के निर्देशन में बनने वाली पहली फ़िल्म होगी। जबकि इस से पहले वह 'ओये लक्की लक्की ओये' में सह-सहायक रह चुके है। "

वह कहते है, "मैं पहले भी कुछ लिख रह था और दिबाकर उस से खुश नही थे। इसलिए मैंने इसे लिखने में पूरे छः महीनें का समय लिया। वास्तव में यही था जो मैँ करना चाहता था। मैंने इसमें बेहद गहराई से देखा और यह मेरी स्टोरी का सबसे ईमानदार अनुभव था। ये कुछ ऐसा था जिस पर मैं गुस्सा आ रहा था जिस पर मैं ज़ोर से चिल्लाना चाहता था। मैंने कहानी तैयार कर ली थी और जल्द ही इसके ड्राफ्ट पर काम करना शुरु कर दिया। जब मैं खुद अपने काम से संतुष्ट हो गया तो मैने दिबाकर को प्रस्ताव दिया। इसे देखने के बाद वह बहुत उत्साहित हुए। उन्होंने कहा मैं इसे अभी बनना चाहता हूँ।"

​इसके बाद बहल को भी यह विचार बेहद पसंद आया और उन्हें बहल के रूप मे एक आदर्श निर्माता नजऱ आया। इसके बाद उन्होंने ना सिर्फ़ मेरे काम को सराहा बल्कि मुझे फ़िल्म के बहुत से कमर्शियल मामलों से भी बचाया। साथ ही फिल्म में उन्होंने बहुत विश्वास भी दिखाया। और जहाँ मैं भटका वहां मुझे रास्ते पर भी लेकर आए।

​​ ​हालाँकि दिबाकर का कहना है, "वह अपनी फ़िल्म के अलावा किसी और की फ़िल्म को बनाना नही चाहते थे। मैंने हमेशा इस तरह के निर्माण से अलग रहने की सोची थी। मैं अनुराग कश्यप जैसे लोगों से जला करता था जो इस तरह से अपना पैसा बर्बाद करते है। लेकिन जब मुझसे कानू ने यह अनुरोध किया कि मैं उसकी फ़िल्म बनाऊ। लेकिन पहले जो विचार उन्होंने मुझे बताया वह मुझे पसंद नही आया। लेकिन जब वह दोबारा से मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट 'तितली' लेकर आए तो यह एक चौंकाने ​वाला ​और मूल​ मुद्दा था। मैं कानू की स्क्रिप्ट पर पूरी तरह से बिक गया और कानू भी बहुत चालाक था वह मेरे हां कहने का इंतजार करता रहा। इसके बाद स्क्रिप्ट 'स्क्रिप्ट लैब' में गई। और यह वहां बेहद उम्दा प्रॉपर्टी थी। बल्कि ऐसे कुछ और निर्माता भी थे जो इस स्क्रिप्ट को लेना चाहते थे। लेकिन अब मैं कह सकता हूँ कि इस फ़िल्म को करने के बाद मैं एक निर्माता के निर्माता के तौर पर निखर गया हूँ। यह एक आपसी सहमति से होने वाली पुरस्कृत प्रक्रिया​ थी।
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024