ये फिल्म निर्माता एक बार फ़िर से किसी अभिनेत्री के प्रेम में पड़ गए है और दुर्भाग्य की वह उनकी पत्नि नहीं बल्कि उनकी फिल्म की अभिनेत्री है। जिस से उनकी पत्नी का पारा सामान्य से ऊपर पहुंच गया है और इन्होंने अपने निर्माता पति को रिमांड पर ले लिया है साथ ही मनोरंजक बात ये है कि इनकी पत्नि भी एक अभिनेत्री ही है और उनके साथ प्रेम में पड़ने के बाद ही निर्माता ने उनसे शादी की थी।
एक सूत्र के अनुसार, "यह निर्माता और अभिनेत्री एक दूसरे के साथ बहुत गहरे प्रेम में पड़ चुके है। इन्होंने ना सिर्फ अपने प्रेम को सभी के सामने उजागर किया बल्कि जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध गए। लेकिन अब दोनों के रिश्तें में बदलाव आ चुका है। अब ये निर्माता किसी और अभिनेत्री पर मोहित हो गये है। साथ ही इस अभिनेत्री की लोकप्रियता बढ़ाने में सहायक भी बन रहें है। लेकिन अब उनकी पत्नी को इस बारे में शक होना शुरु हो गया है। जिस से दोनों के बीच काफी कहा-सुनी भी होने लगी है।"
हाल ही में ये अभिनेत्री एक महीने के लिये किसी काम के सिलसिले में देश से बाहर चली गई थी। लेकिन जब वह वापिस आई और अपने पति के प्रेम-प्रसंगों के बारे में सुना तो वह अपना आपा खो बैठी।
एक और सूत्र के अनुसार, "जब अभिनेत्री को अपने पति के दूसरी अभिनेत्री से मिलने-जुलने के बारे में सुनने को मिला तो वह बेहद परेशान हो गई। ये अभिनेत्री इनके बैनर तले फ़िल्म कर रही है।"
सूत्र के अनुसार, "अभिनेत्री को यह भी पता चला की वह इन मोहतरमा के लिये दूसरे निर्माताओ को भी प्रस्ताव देने के लिये कह रही है। इसके बाद पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ और पत्नि ने फैंसला किया कि वह अब किसी भी काम से कहीं नही जाने वाली। अब वह अपने पति के साथ समय बिताना चाहती है, वह अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती है।
Thursday, May 01, 2014 16:54 IST