Bollywood News


​जैसे ही मुझे लड़की मिलती है मैं शादी कर लूंगा: रणबीर कपूर

​क्या बात है, सब कुछ सबके सामने है लेकिन रणबीर कपूर है कि मानने के लिये तैयार ही नही है। कि वह कैट के साथ रिश्तों में है। दोनों के रिश्ते इतने गहरे है कि लोग तो इनकी शादी की घोषणा का इंतजार कर रहे है लेकिन रणबीर का कहना है कि जैसे ही उन्हें लड़की मिलेगी वह शादी कर लेँगे।

​ये बात है हाल ही में दिल्ली में हुई एक इवेंट की जिसमें रणबीर कपूर ने अपनी शादी को लेकर ये स्टेटमेंट दी है। ​जब मीडिया ने बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि वह शादी कब करेँगे तो इस पर कपूर खानदान के इकलौते चिराग का कहना था कि "जैसे ही उन्हें लडकी मिलेगी वह शादी कर लेँगे।"

​एक सूत्र के अनुसार, "इस इवेंट में रणबीर कपूर के अलावा आमिर खान, दीपिका पादुकोण और कंगना रनोत भी उपस्थित थी। इसी मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान जब रणबीर कपूर बेहद अच्छे मूड में थे, यहाँ तक कि वह दीपिका के साथ मस्ती करते भी दिखे। लेकिन जब उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल पूछ लिया गया तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा बोलना ठीक नही समझा। सोचने वाली बात ये है कि उस वक़्त अगर कैट ने ये बात सुनी होगी तो उनकी इस पर क्या प्रतिक्रिया हुई होगी।

End of content

No more pages to load