इस बार हार्पर बाजार के कवर पेज पर श्रुति हासन दुल्हन के लीबाज़ में श्रुति हासन इतराती नज़र आ रहीं है। इसमें श्रुति ने बहुत से पॉज दिये है। जिसमें वह अलग-अलग पारंपरिक स्टाइल में नज़र आ रही है।
इसमें उन्होंने राहुल मिश्रा के जोड़े को पहना है, जिसे रिद बर्मन ने शूट किया है, और इस स्टाइल को बनाया है मोहित राय ने।
मैग्ज़ीन के संपादक का कहना है कि श्रुति के को इसके लिये इसलिये चुना गया है क्योंकि वह दक्षिण मेँ एक मेगास्टार है और हमें दक्षिणी वैवाहिक परिधान को अपनी मैग्ज़ीन का विषय बनाना था। वह बहुत बहुमुखी है। जिसके लिए हमने उन्हें अपने पेज पर काम करने के लिये मनाया है।"
Thursday, May 01, 2014 16:58 IST