'सत्रह को शादी है' के सह निर्माता सुजीत सरकार का कहना है भोपाल की एक शादी की कहानी पर आधारित यह फिल्म मजेदार होगी। फिल्म का निर्देशन हाल ही में आई 'शादी के साइड इफेक्ट' लेखक अरशद सैयद कर रहे हैं।
'सत्रह को शादी है' के बारे में बातचीत करते हुए सरकार ने बताया, "यह भोपाल में हो रही एक शादी के दौरान होने वाली घटनाओं पर बनी है और यह मजेदार है। यह दो अलग-अलग परिवारों, उनकी समस्याओं, शंकाओं, झगड़ों और तनाव के बारे में है और मजेदार है।"
आभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में बरुण सोब्ती, हर्षवर्धन राने, ऋद्धिमा सूद और सपना पब्बी सहित 50 कलाकार हैं।
मजेदार होगी 'सत्रह को शादी है' : सुजीत
Friday, May 02, 2014 15:36 IST
