इन दिनों अजय देवगन अपनी फ़िल्म 'सिंघम-2' के साथ शूटिंग कर रहे है। लेकिन कुछ दिनों पहले जब उनके पिता की तबियत खराब हुई तो उन्होंने तुरंत शूट को छोड़ दिया और अपने पिता की देख-रेख में जुट गए।
एक सूत्र के अनुसार, "अभिनता अपनी आगामी फ़िल्म 'सिंघम-2' की शूटिंग में मुंबई में व्यस्त है। लेकिन जैसे ही उन्हें अपने पिता के अस्वस्थ होने के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत अपनी शूटिंग रोक दी और अपने पिता के पास पहुंच गए हालाँकि जब उनके पिता को अस्पताल ले जाया गया तो वहां बहुत भीड़ थी लेकिन उस वक़्त भी अजय ने अपने आप की सुरक्षा को छोड़कर अपने पिता पर ध्यान केन्द्रित किया।"
सूत्र आगे कहते है कि इस पूरी प्रक्रिया में रोहित शेट्टी और उनके सह-अभिनेता ने भी पूूरा-पूरा साथ दिया। "जब रोहित को पता चला कि अजय के पिता "जैसे ही रोहित को पता चला कि उनके पिता का स्वस्थ्य ख़राब है उन्होंने भी तुरंत शूट को रोक दिया और पूरी की पूरी यूनिट को छुट्टी दे दी।
इसके बाद अलगे दिन रोहित ने फ़िल्म के कुछ दृश्य केम्पस कॉर्नर में शूट किये जिनमें अजय की जरूरत नही थी। हालाँकि अब अजय आज से फ़िल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग शुरु करेंगे।
हालाँकि इस बारे में अजय और रोहित से तो बात नही हो पाइ है लेकिन अजय के करीबी एक सूत्र ने बताया कि हाँ अजय के पिताजी की तबियत खराब हो गई थी और इसी के चलते उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया था।
लेकिन साथ ही एक सूत्र ने ये भी कहा, "अजय अपने पिता को लेकर बहुत चिंतित हो गये थे लेकिन इस से शूटिंग पर कोइ असर नही पड़ा, साथ ही सूत्र ने इसके आगे कुछ भी बताने से मना क करते हुए कहा कि हम इसके आगे और कोइ जानकारी नही दे सकते।"
Friday, May 02, 2014 16:46 IST