इसके बाद जब इरोज़ ने फिरोज खान से फोन कर के पूछा कि क्या इसे जारी रखना है इस पर उन्होने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की समस्या खड़ा करना नही चाहता। उन्होंने इस स्क्रीनिंग को रद्द करने के लिये कहा। लेकिन यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि इतनी व्यक्तिगत बात की जानकारी उन्हें कहाँ से मिली।
यहां तक कि कथित तौर पर यह भी कहा गया है कि वह यह फ़िल्म टिवी पर भी नही दिखाने देंगे। इसके बाद निर्माता ने इस शो को रद्द कर दिया।
पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है, यह बेहद आश्चर्य की बात है कि जब फ़िल्म को सेंसर बोर्ड़ ने हरी झंडी दे दी है तो भला ये लोग अब इसे बैन क्योँ करवाना चाहते है। ये बेहद हास्यास्पद बात है।"
मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई प्रवीण चिंचालकर ने कहा, "वहां कुछ लोग फ़िल्म को रोकने के लिये थियेटर में घुस गए। इसके बाद जब हमारी टीम को इस बारे में जानकारी मिली तो हम तुरंत थियेटर पहुंच गए।"
'देख तमाशा देख' हाल ही में हुए हिन्दू-मुस्लिम झगड़े पर आधारित फ़िल्म है। जिसमें नेताओं और धार्मिक गुरुओं द्वारा दंगोँ को बढ़ावा दिया गया है।