काफी समय से अब तक बड़े पर्दे से दूर रहने वाली मुग्धा गोडसे एक बार फ़िर से बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रही है। वह अब अपनी अगली फिल्म 'बेज़ुबान इश्क' में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा स्नेहा उलाल और न्यूकमर निशांत भी होंगे।
इस फिल्म में मुग्धा एक जुनूनी प्रेमी का के किरदार में होंगी। फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है।
Friday, May 02, 2014 16:48 IST