ज़रीन खान की तबीयत ज्यादा ख़राब होने के चलते उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाल ही में ज़रीन खान अपनी फ़िल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' के प्रोमोशन के लिये उत्तरी भारत में व्यस्त थी। इसके बाद वह मुंबई वापिस तो लोट आईं लेकिन इसकी बाद वह बेहद थकावट महसुस कर रही थी। लेकिन बावजूद इसके कि उनकी तबियत ठीक नही थी वह अपने माता-पिता के साथ बाहर खाना खाने चली गई।
इसके बाद उनकी तबियत बहुत ज्यादा खरब हो गई, और उन्हें बांद्रा के अस्पताल लीलावती में भर्ती कराया गया और डॉकटर्स ने उन्हें विषाक्त खाने के चलते तबियत का बिगड़ना बताया।
Friday, May 02, 2014 16:49 IST