हुमा कुरैशी मंगलवार शाम को अपने भाई साक़िब सलीम की फ़िल्म 'हवा हवाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। वह फिल्म को देखने वास्तव में बहुत ज्यादा उतावली थी। हालाँकि यहाँ एक ऐसी घटना घटी की अभिनेत्री के साथ-साथ वहां उपस्थित सभी लोग भी आश्चर्य चकित रह गए।
एक सूत्र के अनुसार, "यह एक खास स्क्रीनिंग थी जो सिर्फ़ फिल्म की कास्ट और क्रू के लिये ही आयोजित की गई थी। हुमा इस फिल्म को काफी समय से देखना चाहती थी। यह बहुत समय के बाद हो रहा है जब उन्हें अपने भाई की सहायता करने का मौका मिल रह था।"
अमोल गुप्ता के बेटे पार्थो भी इस इवेंट में मौजूद थे। जब हुमा साक़िब से मिलने इंटरवल दौरान गई तो साक़िब ने उन्हें पार्थो से मिलाया इस पर हुमा ने कहा कि उन्हें पार्थो का काम बहुत पसंद आया है, और इसके आगे कि वह कुछ बोलती वह जल्दी से हुमा के पैर छुने के लिये झुक गया। यहाँ तक कि हुमा को तो समझ भी नही आया कि वह अब कैसे प्रतिक्रिया दे। साथ ही वहां खड़े दूसरे मेहमान यह देख कर अपनी हंसी पर नियंत्रण ही नही कर पाए।
इसके बाद हुमा ने तुरंत अपने आप को संभालते हुए कहा कि वह पार्थो से ज्यादा बड़ी भी नही है। इसके बाद उन्होंने दोबारा से पार्थो से पैर छूने के लिये कहा।
Friday, May 02, 2014 16:50 IST