निर्देशक मनीष झा अपनी नई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' की शूटिंग जल्द खत्म करने की कोशिश में थे, लेकिन उनके कंधे में अस्थिभंग होने के कारण अब इसमें रुकावट आएगी। झा को अपने कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी। झा ने बताया, "मेरे कंधे की हड्डी टूट गई है। मुझे पूरी तरह आराम करने को कहा गया है। यह दुर्घटना गलत समय पर हुई। मैं अपनी फिल्म पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन मुझे तत्काल सर्जरी करानी पड़ेगी।"
झा की फिल्म अगस्त में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन उनकी सर्जरी होने के कारण फिल्म के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
उन्होंने कहा, "मुझे एक हफ्ते में सर्जरी करा लेनी है। सर्जरी के बाद मैं कुछ हफ्तों तक बिस्तर पर रहूंगा। देखते हैं क्या होता है?"
झा 'मातृभूमि' और 'अनवर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
Saturday, May 03, 2014 13:34 IST