श्रीलंका निवासी अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए वर्ष 2009 में यहां आकर बस गईं। वह कहती हैं कि उनकी जिंदगी में उनकी मां सहयोग और प्रेरणा का मजबूत स्रोत रही हैं। जैकलिन ने यहां शुक्रवार को एक कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए रखे गए समारोह के दौरान पत्रकारों को बताया, "मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया। मुझे उनकी कमी बहुत खलती है। मैं यहां अपने माता-पिता के बिना रहती हूं। ये दो लोग हैं जो बहुत दृढ़ रहे और मेरे लिए ऐसी प्रेरणा रहे हैं, जो मुझे हमेशा सक्रिय रखती है।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए नहीं टोका..जब मैंने कहा, 'मां मैं भारत जाकर बस रही हूं' तब भी उनकी प्रतिक्रिया, 'ठीक है' जैसी थी।"
28 वर्षीया जैकलिन वर्ष 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स चुनी गईं।
फिलहाल जैकलिन अपनी अगली फिल्म 'किक' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें सलमान खान भी हैं। इसके अलावा वह जल्द रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत 'रॉय' फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
मां मेरा सबसे बड़ा सहारा : जैकलिन
Sunday, May 04, 2014 15:38 IST
