अभिनेत्री दीया मिर्जा अब आधिकारिक रूप से फिल्म निर्माता साहिल संघा की मंगेतर हैं। वह कहती हैं कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि साहिल अचानक न्यूयॉर्क में उनसे सगाई करने के लिए कहेंगे। वह कहती हैं कि उन्होंने इसे उनका सबसे यादगार पल बना दिया।
दीया और साहिल ने इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूयॉर्क में सगाई कर ली।
उत्साहित दीया ने कहा, "मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि सगाई होने जा रही है। साहिल ने मुझे बिल्कुल हैरान कर दिया। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार क्षण था। जिस इंसान से मैंने प्यार किया उससे सगाई होना, मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे सुखद अनुभव है।"
सगाई के लिए न्यूयॉर्क को चुनने के बारे में दीया ने कहा, "न्यूयॉर्क ने साहिल की जिदंगी के कई मोड़ों का स्वागत किया है। उन्होंने हमारे यादगार क्षण के लिए अपना पसंदीदा शहर चुना। मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया।"
वहीं, साहिल ने कहा, "न्यूयॉर्क कई स्तरों पर घर जैसा अहसास कराता है। इसलिए घर से दूर होने का जरा भी अहसास नहीं हुआ।"
शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर दीया ने कहा, "भारत लौटते ही हमारी शादी की तारीख तय की जाएगी।"
फिलहाल यह जोड़ी उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'बॉबी जासूस' की रिलीज का इंतजार कर रही है, जो चार जुलाई को रिलीज होनी है।
Sunday, May 04, 2014 15:40 IST