जैकलिन फर्नांडीज को बहुत ही शानदार ब्यूटी ब्रांड - द बॉडी शॉप के लिए ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चयन किया गया है, और वे जल्द ही इस ब्रांड के लिए फोटोशूट करेंगी और यह फोटोशूट बिलकुल उसी तरह होगा जिस तरह लिली कोल का फोटोशूट किया गया था , वे इस ब्रांड की पहली ब्रांड एम्बेसडर थी और अब जैकलिन उनकी जगह पूरी तरह से लेने के लिए तैयार है जहा लिली कोल की फोटो इस्तेमाल की जाती थी अब वहा जैकलिन के फोटो इस्तेमाल होगे जैसे कीओस्क , होर्डिंग्स आदि। यह पहली बार है जब कोई नया चहरा लिली कोल के अलावा और किसी अभिनेत्री को बतौर ब्रांड एम्बेसडर लिया गया हो।
जैकलिन का चयन उनकी सुंदरता तथा फोटोजेनिक व्यक्तिमत्व के चलते बॉडी शॉप के लोग प्रभावित हुए और अब वे चाहते है की बड़े पैमाने पर एक शानदार फोटो शूट इस नए ब्रांड एम्बेसडर का हो।
Monday, May 05, 2014 14:02 IST