अभिनेता व फिल्म निर्माता रितेश देशमुख अपनी बनाई दूसरी फिल्म 'येलो' के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर खुश हैं। उन्होंने यह पुरस्कार अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख को समर्पित किया है। 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में रितेश की दूसरी मराठी फिल्म 'येलो' को स्पेशल ज्यूरी एंड स्पेशल मेंशन पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान यहां तीन मई को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों मिला।
पूर्व मंत्री देशमुख के बेटे रितेश ने ट्वीट किया, "मेरा पहला राष्ट्रीय पुरस्कार। यह मेरे पिता के लिए है। उन्हें गर्व हुआ होगा और उन्होंने मुस्कान के साथ कहा होगा, 'शाबाश बेटा।"
रितेश ने वर्ष 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम से' अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म ने उन्हें उनकी जीवन साथी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा से भी मिलवाया, जिनके साथ वह वर्ष 2012 में परिणय सूत्र में बंध गए।
रितेश वर्ष 2013 में 'बालक पालक' फिल्म से फिल्म निर्माता बन गए।
Monday, May 05, 2014 14:27 IST