अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न (आईएफएफएम) में सम्मानित किया गया। फरहान को यहां हाल ही में दादा साहेब फाल्के एकेडमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था। फरहान ने ट्वीट किया, "इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न में मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए ज्यूरी और ऑस्ट्रेलिया की सरकार का शुक्रिया।"
उन्हें फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस श्रेणी में 'शाहिद' फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव को भी नामांकित किया गया था। राव को 'शाहिद' में उनके अभिनय के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
पुस्कार समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन को अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
1 मई को शुरू हुआ आईएफएफएम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा का वार्षिक उत्सव है। यह समारोह 11 मई को संपन्न होगा। फिल्म महोत्सव ने इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न का लांच किया और दो मई को विजेताओं की घोषणा की।
Monday, May 05, 2014 14:28 IST