लगता है कि अब अभिषेक बच्चन का करियर अब 'ऑल इज़ वेल' होने वाला है। क्योंकि उन्होंने अपने करियर को गंभीरता से लेना शुरु कर दिया है। पर्दे पर कभी-कभार और इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आने वाले अभिषेक बच्चन की झोली इस वक़्त काम से भरी है। इस साल वह बेहद व्यस्त रहने वाले है।
जहाँ एक और अभी उन्होंने फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग खत्म की है वहीं अब वह अपनी अगली फ़िल्म 'ऑल इज़ वेल' की तैयारी में जुट गए है। जिसे उमेश शुक्ला बनाने जा रहे है।
इसके अलावा भी वह अंतर्राष्ट्रीय स्टेज़ शो का हिस्सा बनने जा रहे है, और जैसे ही वह इन शोज़ से आजद होंग इसकी बाद 'हॉउसफुल्ल 3' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
Monday, May 05, 2014 14:57 IST