एकता कपूर और बिजॉय नांबियार की आगामी कॉमेडी रोमांस ड्रामा 'कुकू माथुर की झंड हो गई' का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है।
फिल्म में सिद्धार्थ गुप्ता, सिमरन कौर, सिद्धार्थ भारद्धाज ने अभिनय किया है वहीं फ़िल्म का निर्देशन अमन सचदेव ने किया है फ़िल्म 30 मई को प्रदर्शित होगी।
Monday, May 05, 2014 15:04 IST