सुनने में आया है कि अमिताभ बच्चन एक बार फ़िर से सिने-स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे। वह जिस फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे है वह फ़िल्म है मैक अप मैन और निर्माता दीपक सावंत की 'लीडर'।
दीपक सावंत कहते है, "इस फिल्म में बिग बी और जया जी सास-ससुर का किरदार निभा रहे होंगे। फिल्म में वह अभिनेत्री यानी पाखी हेगड़े के सास-ससुर बने है।"
वैसे सावंत की फ़िल्म में बिग बी का होने कोई अचंभे की बात नही है, यहां तक कि बिग बी के बिना उनकी कोई फ़िल्म पूरी ही नही होती। वह अब तक सावंत की बनाई सभी चार फिल्मोँ में काम कर चुके है।
अपनी फिल्मों में बिग बी की भूमिका के बारे में बात करते हुए सावंत कहते है, "जहाँ तक बिग बी की मेरी फिल्मोँ में बात है तो वह हमेशा निर्णायक चरित्र निभाते है।
Monday, May 05, 2014 15:09 IST