राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'सिटीलाइट्स' तैयार हो चुकी है। इस फिल्म का लोकार्पण एक 26 मिनट की फुटेज में किया गया। फिल्मकार महेश भट्ट भी इस दौरान मौजूद रहे। फॉक्स स्टार स्टूडियो की पेशकश 'सिटीलाइट्स' महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के सहयोग से बनी भारतीय फिल्म है। यह ब्रिटिश फिल्म 'मेट्रो मनीला' का हिंदी रूप है, जिसमें राजकुमार राव और पत्रलेखा प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
अपनी फिल्म 'शाहिद' की सफलता का लुत्फ उठा रहे मेहता ने कहा कि वह 'सिटीसाइट्स' को लेकर थोड़े सशंकित थे। उन्होंने उन्हें एक निर्देशक के रूप में छूट देने के लिए भट्ट की तारीफ की।
मेहता ने पत्रकारों को बताया, "राजस्थान में शूटिंग के पहले दिन जब मैं सेट पर पहुंचा, तो हैरान था। मुझे वहां महेश भट्ट नहीं दिखे..उन्होंने मुझे फोन किया और कहा बेखौफ रहो, ईमानदारी और हिम्मत रखो।"
Tuesday, May 06, 2014 17:13 IST