लगता है अदिति राव हैदरी हॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकॉन ऑड्रे हेपबर्न की बहुत बड़ी प्रशंसक है। जिसकी एक झलक उनकी हाल ही में पोस्ट की गई एक फोटो से मिली।
4 मई को, ऑड्रे हेपबर्न के 85 वें जन्मदिन के सालगिरह के मौके पर उनकी एक प्रशंसक अदिति राव हैदरी ने ऑड्रे की फ़ोटो के साथ अपनी एक फ़ोटो पोस्ट की है। इस फोटो में अदिति ने ऑड्रे के जैसा ही मेकअप किया हुआ है।
यही नही अदिति की इस फोटो को देख कर उनके प्रशंसक भी इस बात से सहमत है कि वह काफी कुछ उनके ही जैसी दिख रही है। उन्हें उनकी फोटो पर कितने ही ट्वीट मिले है जो उन्हें ऑड्रे से काफी मिलता जुलता बता रहे है।
यहां तक कि उनके चाहने वालों ने उन्हें देसी ऑड्रे भी कहा है। वहीं हॉलीवुड अभिनेत्री की प्रशंसक अदिति फ़ोटो को मिली इस प्रतिक्रिया पर बेहद खुश है।
Tuesday, May 06, 2014 17:26 IST