सुनने में आया है कि अब प्रियंका चोपड़ा के जीवन पर भी एक फ़िल्म बनने जा रही है। जिसमें उनका किरदार निभाने वाली है नवोदित अभिनेत्री साक्षी चौधरी।
प्रियंका पर बनने वाली इस फ़िल्म '67 डेज़' का निर्माण असीम मर्चेंट करेंगे और इसकी कहानी पीसी के पूर्व सचिव प्रकाश जाजू ने लिखी है। इस फिल्म में साक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में होंगी।
अगर साक्षी के परिचय की बात की जाए तो वह एक मॉडलिंग स्पर्धा की विजेता है जिन्होंने अभी तक दक्षिणी फिल्मोँ में काम किया है लेकिन अब वह इस फ़िल्म से बॉलीवुड में भी शुरुआत करने जा रही है।
वहीं इसके अलावा भी कहा जा रहा है कि वह एक और फ़िल्म में भी दिखाई देंगी जो 2004 में आई फिल्म 'जूली' का रीमेक होगी।
Tuesday, May 06, 2014 17:29 IST