सुनने में आया है कि अक्षय कुमार अब एक और जिस फ़िल्म में काम करेंगे वह बेन एफ्लेक की पुरुस्कार विजेता फिल्म 'एर्गो' पर आधारित होगी।
इस फ़िल्म का निर्माण वहीं निर्देशक नीरज पाण्डे करेंगे जो अब से पहले 'स्पेशल 26' जैसी फिल्म का निर्देशन कर आलोचको की क़ाफी आलोचनाए बटौर चुके है।
सूत्रों के अनुसार, "हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरणा लेकर फ़िल्में बनाना कोई रिवाज नही है। लेकिन इस बार यह कदम जो ऊठाने जा रहे है वह है निर्देशक निरज पाण्डे। जिसमें वह अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार कास्ट कर रहे है।
सूत्र आगे कहा है कि अभी तक इस प्रोजेक्ट को कोई भी नाम नही दिया गया है। फिल्म की शूटिंग पहले से ही शुरु हो चुकी है। फिल्म के प्रदर्शन की उम्मीद अगले साल जनवरी तक है।
Tuesday, May 06, 2014 17:40 IST