जैकलीन अपनी उदारता के लिये जानी जाती है। ऐसी ही कुछ उदारता उन्होंने एक बार फ़िर से दिखाई है। जिस से उन्होंने ना सिर्फ़ अपने स्टाफ का दिल जीता बल्कि खुद भी वह इस से बेहद उत्साहित है।
जैकलिन हाल ही में किक फ़िल्म कि शुटिंग के लिये पोलंडगयी थीं, और वहीं पर उन्होने अपने स्टाफ के लिए कुछ गिफ्ट लिये। जैसे ही वह मुंबई लौटी वे गिफ़्ट अपने स्टाफ को दे दिए इन सब मे जैकलिन खुद भी बहुत ज्यादा उत्साहित थी कि वे एक ख़ुशी अपने स्टाफ को दे रही थी। जैकलिन को वैसे भी उनके उदारता के लिये जाना जाता है और वे अपने स्टाफ के प्रति ज्यादा ख्याल भी रखती है।
Wednesday, May 07, 2014 16:40 IST