Bollywood News


​​​मुझमें ​​विवेचना करने का गुण नहीं : बच्चन

​महानायक अमिताभ बच्चन की हर चीज शायद उनके प्रशंसकों को दिलकश लगे, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपने बारे में हर चीज नापसंद है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह एक बेहतर विवेचक बन सकते है।​​

​ बच्चन के एक प्रशंसक के कहने पर आईएएनएस ने उनसे उस एक चीज के बारे में पूछा, जो उन्हें अपने बारे में नापसंद है।​​ उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "मुझे अपने बारे में हर चीज नापसंद है।"​

71 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मुझमें ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो सही नहीं हैं और इसे सही करने के लिए प्रयासरत हूं।"​​​​

​ करीब पांच दशकों से फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे बच्चन का कहना है कि अभी भी, जब कैमरे का सामना करते हैं तो सीखने के लिए बहुत सी चीजें होती है।​​

​ वह कहते हैं कि देखकर चीजों को समझना-परखना एक अभिनेता की सबसे बड़ी ताकत हो सकती है और उन्हें लगता है कि उनमें इसकी कमी है।​​

​ बिग बी ने कहा, "मैंने अभिनय का कोई विधिवत प्रशिक्षण नहीं लिया था इसलिए मैं देखकर सीखने पर ही भरोसा कर सकता हूं​, मुझमें विवेचना करने के गुण का अभाव है।"​​

End of content

No more pages to load