जल्द ही बड़े पर्दे पर 'हीरोपंती' के मूड में नजर आने जा रहे टाइगर श्रॉफ अपने वक़्त और कार्यों के बहुत पाबंद है। वह बेहद अनुशासित जीवन जीते है और इसका श्रेय वह भगवान शिव को देते है।
टाइगर रोज़ सुबह 4 बजे उठ कर मार्शल आर्ट्स करते है और उसके बाद डांस का अभ्यास करते है। अपनी बॉडी का पूरी तरह से ख्याल रखते है।
उनका मानना है कि शिव भगवान की आराधना करने से वे इतने अनुशासित रह पाते है। शिव जी उनके लिए एक महत्वपूर्ण ऊर्जा का स्रोत है।
टाइगर बचपन से ही शंकर भगवान् के बहुत बड़े भक्त रहे है। उन्होंने मार्शल आर्ट्स में बड़ी उपलब्धि पाई है। इसे करने के लिए बल और शक्ति की ज़रुरत होती है।
शिव जी बहुत बड़े और शक्तिशाली योद्धा थे। उनकी आराधना जो भी करता है उन्हें शक्ति और बल की प्राप्ति होती है। टाइगर के हिसाब से उनमें मार्शियल आर्ट्स की विशेषता कई हद तक इसी वजह से आई है।
हर दिन की शुरूआत टाइगर शिव जी का नाम लेकर ही करते हैं।
Wednesday, May 07, 2014 16:48 IST