'हीरोपंथी' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म में नवागत अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ किस सीन दिये है। लेकिन कृति का कहना है कि इस दृश्य को लेकर उनके भीतर हिचकिचाहट थी, क्योंकि वह एक रूढ़िवादी परिवार से है।
कृति ने आईएएनएस को बताया, "जब फिल्म के निर्देशक सब्बीर खान ने मुझे होठों पर किस सीन के बारे में बताया, तो मुझे हिचकिचाहट हुई। मैंने उनसे कहा, "क्या हम इसे छोड़ नहीं सकते? क्या यह महत्वपूर्ण है? लेकिन उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दृश्य है।"
आखिरकार कृति यह दृश्य करने को राजी हो गईं। उन्होंने कहा, "यह दृश्य अच्छा हुआ है।" वह आगे कहती है, "मैं एक रूढ़िवादी परिवार से हूं, लेकिन मेरे माता-पिता इसे सकारात्मक तरीके से देखते हैं और उन्होंने मेरे हर फैसले में मेरा साथ दिया है।"
वह कहती है, "मैं एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को सीमाओं में रखना पसंद नहीं करती। मैं फिल्म के प्रवाह के साथ चलती हूं। अगर यह फिल्म की पटकथा की मांग है तो आपको यह करना चाहिए।"
रूढ़ि वादी परिवार से हूँ, किस सीन से घबरा रही थी : कृति सेनन
Wednesday, May 07, 2014 16:53 IST
