रोहित शट्टी फ़िलहाल अपनी फ़िल्म 'सिंघम-2' की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन उन्हें मुश्किल तब हो गई जब उनकी इस पावर पैक एक्शन फ़िल्म के सेट पर दर्शकों और गार्ड के बीच एक्शन शुरु हो गया।
अगर एक सूत्र की बातों पर यकीन किया जाए तो, फ़िल्म सुरक्षा और शूट देख्नने आए फैंस के बीच काफी नौक-झौंक हो गई। "फिल्म की पूरी कास्ट मातुंगा के इरानी कैफे में शूट में व्यस्त था। जहाँ पता लगते ही करीना और अजय को देखने के लिये बहुत से प्रशंसक वहां जमा हो गए।इसके बाद जब ने वहां से हटने से इंकार कर दिया तो निर्माताओं को सुरक्षा का सहारा लेना पड़ा। इसी समय एक गार्ड ने एक फैन के साथ दुर्व्यवहार किया और थप्पड़ मार दिया।
वहीं यूनिट के सदस्य ने इस एसी किसी भी घटना के घटने से इंकार किया, "हम मतुङ्ग के ईरानी होट्ल में शूटिंग कर रहे थे, जहाँ प्रशंसक शूट को देखने के लिये बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गये। इसके बाद हमें हर संभव कार्यवाही के लिये अनुमति लेनी पड़ी और पुलिस सुरक्षा का भी सहारा लिया। इसके बाद एक राजनीतिक महिला नैना सेठ वहां आई और शूट को बीच में ही रोकने के लिये कहने लगी क्योंकि उनके बच्चें शूट नही देख पा रहे थे।
नैना सेठ ने अपने और बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं एक मीटिंग ले रही थी जब मैने देखा कि कुछ लोग फुटपाथ पर इकट्ठे हो गये है। तभी मैंने अपनी कार को रोका और यह देख्नने के लिये कार से नीचे उतरी की वहां क्या हो रहा था। मैंने देखा कि वहां एक बॉडीगार्ड कुछ बच्चोँ को पीछे धकेल रहा था। साथ ही उसने मेरे साथ भी बुरा व्यवहार किया। मैं इस शूट के बीच में दखलंदाजी नही करना चाहती थी, इसलिए मैने प्रोडक्शन के एक मुख्य अधिकारी को बुलाया और उनसे कह कि बॉडीगार्ड से हर उस व्यक्ति से माफ़ी मांगने के लिये कहिये जिनसे ये बुरे सलीके से पेश आया है। इसके बाद बाउन्सर ने माफ़ी मांगी नही तो मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ती।
Wednesday, May 07, 2014 16:56 IST