नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक अभिनेता होने के नाते फिल्म 'परिदा' में अपने अभिनेता पिता जैकी श्रॉफ की भूमिका से मंत्रमुग्ध है। अगर इस फिल्म का रीमेक बनता है तो वह इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगे, लेकिन वह कहते हैं कि उनकी 'हीरो' का रीमेक करने की कोई इच्छा नहीं है। टाइगर शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'हीरोपन्ती' से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। मारधाड़ और स्टंट से भरपूर यह फिल्म 23 मई को रिलीज होनी है।
टाइगर ने आईएएनएस को बताया, "मुझे अपने पिता की 'परिदा' फिल्म पसंद है। यह अपने समय से आगे की फिल्म है और आज इसका रीमेक भी बन सकता है। अगर यह दोबारा बनी तो मैं इसमें पापा की भूमिका निभाना चाहूंगा।"
विधू विनोद चोपड़ा निर्देशित 'परिदा' में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, साथ ही ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी है।
Thursday, May 08, 2014 12:10 IST