अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिये नेपाल गए है, उनके लिये नेपाल की यह यात्रा इतनी यादगार हो गई कि उन्हें ये पछतावा हो रहा है कि वह यहाँ इतने सालों में पहले क्यों नही आए।
दरसल जब उन्होने दो मई को नेपाल में कदम रखा तो अपने प्रशंसकों की भीड़ देखी तो वह देख कर ख़ुशी के मारे गदगद हो गये। इसके अलावा वहां के मंदिर उन्हें बेहद भा गए है।
अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "एक अभिनेता जिस भीड़ की इच्छा कर सकता है, वही शानदार भीड़। नेपाल, मैं नहीं जानता कि मुझे यहां वापस आने में 20 वर्ष क्यों लगे। आपका सहयोग पसंद है।"
अक्षय अपनी जिस फ़िल्म की शूटिंग के लिये नेपाल गए है वह नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित है।
Thursday, May 08, 2014 12:16 IST