हाल ही में एकता कपूर ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'कुकू माथुर की झंड' हो गई की सफलता के लिये एक जगराता रखा।
ईश्वर में एकता की बहुत मान्यता है और अकसर अपनी हर फ़िल्म की रिलीज़ के पहले वे मंदिरोँ के दर्शन करने जाती हैं। एकता कपूर हमेशा से थोड़ा अंधविश्वासी भी माना जाता है खासतौर से उनकी फिल्मों को लेकर। इसका अंदाज़ा तो उनकी ढेर सारी अंगूठियों को देख कर भी लगाया जा सकता है।
इस बार भी एकता ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपनी फिल्म के लिये जगराता करवाया जहाँ फ़िल्म की स्टार-कास्ट और टीम मौजूद थी।
कुकू माथुर की झंड हो गई 30 मई को रिलीज़ होने जा रही है।
Thursday, May 08, 2014 16:47 IST