एकता कपूर अब एक नया टीवी शो 'पुंक' ड' लेकर आ रही है जो एक लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रिय रियल्टी शो है। कहा जा रहा है कि एकता ने अपने इस शो में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों समेत नवोदित सितारोँ को भी शामिल किया है।
एक सूत्र के अनुसार, "यह अमेरिकन शो बहुत बड़े पैमाने पर लोकप्रिय है, और एकता और उनकी टीम को यह विचार बेहद पसंद आया है।
अब एकता ने इस शो को भारत में लाने के लिये चैनल से बात की है। वहीं उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरु कर दिया है। जो आने वाले कुछ हफ़्तों में शुरु हो जाएग। इस शो में एकता ने नए कलाकरों को शामिल किया है जिनमें, सिद्धार्थ गुप्ता, सिद्धार्थ भारद्धाज जैसे कलाकार होंगे। इसके अलावा एकता आजकल 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' पर भी काम कर रही है।"
इस शो का नाम 'एमटीवी झंड' रखा जाएगा और इसकी अवधी पांच हफ्ते होगी। इस शो का फॉर्मेट बदल भरतीय दर्शकोँ के अनुसार बदल दिया गया है।
बालाजी टेलीफिल्मस के सीईओ तनुज गर्ग कहते है, "अभी तक इस शो को नर्गिस फाखरी, वरुण धवन, सिद्दार्थ कपूर, श्रद्दा कपूर और अनु मलिक के साथ शूट किया जा चुका है।"
Thursday, May 08, 2014 16:53 IST