अपने 2002 हिट एंड रन केस मामले में लगातार उलझें होने के बावजूद सलमान खान अपनी अगली फ़िल्म 'प्रेम रत्न धन' पायो की तैयारी में भी जुट गए है।
सूरज बड़जात्या की इस फ़िल्म में सलमान सोनम कपूर के साथ नज़र आएंगे, जिसकी शूटिंग अगले महीने से मुंबई के एनडी स्टूडियो में शुरू होगी।
फिल्म की शूटिंग एक बार शुरू होने के बाद सीधे तीन महीने के बाद ही जाकर खत्म होगी। फिल्म में सल्लू दो अलग-अलग किरदारों में नज़र आएँगे।
Thursday, May 08, 2014 17:23 IST