बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कोचादैयां' के प्रदर्शन की तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के सहायक निर्माता मुरली मनोहर ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन की तैयारियों लिए टीम के पास समय कम था। 'कौचादैयां' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदशिर्त होनी थी, लेकिन अब यह 23 मई को प्रदर्शित होगी।
कार्यक्रमों में अचानक परिवर्तन के सवाल पर मनोहर ने कहा, "हां, दुर्भाग्य से हम शुक्रवार को फिल्म के प्रदर्शन के लिए तैयार नहीं थे। हम समय की कमी से जूझ रहे थे।"
प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ने की खबर रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए झटका हो सकती है। लेकिन इसी हफ्ते प्रदर्शित हो रही अन्य छह फिल्मों 'हवा हवाई', 'ख्वाब', 'मस्तराम', 'कोयलांचल', 'मंजुनाथ' और 'ये है बकरापुर' से दर्शक अपना मनोरंजन कर सकेंगे।
Friday, May 09, 2014 11:18 IST