साल 2011 में धमाल मचाने वाली फिल्म 'सिंघम' की अगली कड़ी का नाम 'सिंघम 2' नहीं बल्कि 'सिंघम रिटर्नस' होगा। फिल्म की शुटिंग फिलहाल मुंबई में जारी है। माना जा रहा है की र्निदेशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की हिट जोड़ी जल्द ही एक्शन का डबल डोज लेकर बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
इस फिल्म के साथ एक बार फिर करीना कपूर और अजय देवगन की जोड़ी 'गोलमाल' श्रंखला के बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है।
अजय-करीना की जोडी़ कई फिल्मों में हिट साबित हुई है।
अजय और रोहित शेट्टी ने साथ मिलकर कॉमेडी तथा एक्शन से लबरेज कई सफल फिल्में दी हैं, जिसमें गोलमाल, ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन जैसी फिल्में शामिल है।
सिंघम रिटर्नस के अगस्त में रिलीज होने की संभावना है।
Friday, May 09, 2014 11:20 IST