2013 में आई श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फ़िल्म 'आशिकी-2' सुपर-डुपर हिट रोमांटिक फ़िल्म साबित हुई थी। वहीं फिल्म के गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए थे जो आज भी श्रोताओं की पसंदीदा सूची में शामिल है। लेकिन ऐसा ही कुछ रोमांस और मिठास श्रद्दा की फ़िल्म 'विलेन' के गाने 'गलियां' में भी दिखाई पड़ रही है जो अभी-अभी रीलिज हुआ है।
इस गाने में श्रद्धा अपने 'आशिक़ी-2' वाले ही अवतार में दिखाई पड़ रही है साथ ही उनका ड्रैसिंग सेन्स भी वही है। श्रद्धा और सिद्धार्थ पर फिल्माया यह गाना श्रद्धा की फ़िल्म 'आशिकी-2' के गानों से काफी मिलता-जुलता प्रतीत हो रहा है जो सुनने में भी बेहद खुबसुरत है।
अब यह अपना जादू कितना चला पाएगा वह तो कुछ दिनों के बाद ही पता चलेगा।
Friday, May 09, 2014 11:49 IST